Friday 29 April 2016

बस्ती में सीबीआई बेंगलुरु और सेंट्रल रेलवे विजलेंस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को चार

दिनों के अथक प्रयास के बाद पुरानी बस्ती थाने की पुलिस की मदद से एक साफ्टवेयर

हैकर हामिद अशरफ को पकड़ा है। 12 के छात्र मास्टर माइंड हामिद अशरफ पुत्र जमीरूल

हसन निवासी वायरलेस चौराहा कप्तानगंज, जिला बस्ती के दो ठिकानों पर पूरी रात सर्च

 अभियान चला जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

Hamid Ashraf (developer of BlackTS)







उसके पास बैंक खाते में 45 लाख नकद, दस लैपटाप, 16 एटीएम कार्ड, 80 सिमकार्ड और

अलग अलग नामों से एक दर्जन से अधिक पैनकार्ड बरामद किए गए हैं। हामिद हैक करने

वाला साफ्टवेयर तैयार कर बेंचता था। उसके द्वारा तैयार ब्लैक केएस नामक साफ्टवेयर से

पूरे भारत में पांच हजार एजेंट रेल टिकट का कारोबार संचालित कर रहे हैं।

अब हामिद अशरफ का नेटवर्क अब तलाश रही है सीबीआई

गुरुवार तड़के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के दक्षिण दरवाजा इलाके से सीबीआई और

रेलवे विजिलेंस की टीम ने पुरानी बस्ती पुलिस के सहयोग से हामिद अशरफ (19)

को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 10 लैपटाप, 16 एटीएम कार्ड और पासबुकें

मिली थी।
उसके विभिन्न बैंको में 18 खाते थे। इन खातों की सीबीआई और रेलवे विजिलेंस 

की टीम पड़ताल कर रही है। इनमें से एक खाते में 50 लाख रुपये मिलने की बात

कही जा रही है। यह खाता एक प्राइवेट बैंक का है। अन्य खातों के बारे में बैंकों 

से ब्यौरा लिया जा रहा है। 

 सूत्रों की माने तो सीबाआई बस्ती के अलावा आसपास के संतकबीरनगर, 

गोरखपुर, अंबेडकरनगर, फैजाबाद, गोंडा आदि के जिलों में उससे जुड़े लोगों 

के बारे में जानकारी जुटा रही है।

 मीडिया लिंक्स >> नीचे दी गयी लिंक्स पर क्लिक कर विभिन्न अखबारों में इस फ्रॉड की

अधिक जानकारी पढ़ें. 

12 के छात्र ने IRCTC की वेबसाइट हैक कर करोडों का चूना लगाया 

गुफा जैसे मकान में रहकर बना रहा था लाखों, रेलवे को लग रही थी चपत 

आईआरसीटीसी का क्लोन तैयार कर करता था हैकिंग 

Hacked IRCTC website, made lakhs selling fake tickets before CBI got him 

CBI team arrests youth involved in fake ticket racket 

30 सेकेंड में निकालता था तत्काल टिकट, पकड़ा गया करोड़पति नटवरलाल 

हामिद ने IRCTC की साइट हैक कर बनाए करोड़ों, CBI ने किया गिरफ्तार